अमर उजाला, बरेली से खबर है कि वरिष्ठ पत्रकार एवं समाचार संपादक लक्ष्मण सिंह भंडारी का तबादला हल्द्वानी यूनिट के लिए कर दिया गया है. वे पिछले 27 सालों से बरेली में अमर उजाला को अपनी सेवाएं दे रहे थे. बताया जा रहा है कि श्री भंडारी के आग्रह पर प्रबंधन ने उनका तबादला हल्द्वानी के लिए किया है. मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले लक्ष्मण सिंह ने अपने करियर की शुरुआत जबलपुर में जागरुक प्रभात से की थी. इसके बाद वे नईदुनिया एवं नवभारत में भी अपनी सेवाएं दीं. लगभग पांच साल जबलपुर रहने के बाद वे अमर उजाला से जुड़ गए थे. 32 साल के अपने करियर में लक्ष्मण सिंह ने कई खबरें भी ब्रेक कीं।