बदायूं के अमर उजाला कार्यालय में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शाहजहांपुर से मो. सिद्दीक को भेजा गया है. सिद्दीक इससे पहले यहीं अमर उजाला में रह चुके हैं. शिकायतों के चलते इनका तबादला शाहजहांपुर किया गया था. उससे पहले हिन्दुस्तान के बदायूं कार्यालय में ही क्राइम रिपोर्टर थे, लेकिन तमाम तरह के आरोपों के चलते इन्हें हिन्दुस्तान ने बर्खास्त कर दिया था. मूल रूप से पीलीभीत के निवासी सिद्दीक बदायूं रहने के इच्छुक नहीं हैं, पर अधिकारियों के आदेश पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कुछ दिन काम देखने आ गए हैं.
उधर दैनिक जागरण प्रबन्धन में हलचल देखी जा रही है, क्योंकि अव्यव्यस्थाओं से तंग होने के कारण एक-दो रिपोर्टर अमर उजाला जा सकते हैं. दैनिक जागरण बदायूं के नए ब्यूरो चीफ ने सभी रिपोर्टरों को बेकार कर दिया है. फोटोग्राफर गिरीश को क्राइम रिपोर्टर बना दिया है, वहीं अन्य सभी विभागों की खुद निगेटिव रिपोर्टिंग कर रहे हैं, जो अधिकारी ब्यूरोचीफ से सीधे बात करता है, उसी के पक्ष में लिखा जा रहा है. पूरे जिले के रिपोर्टरों की बायलाइन बंद कर दी हैं, जबकि खुद की बायलाइन स्टोरी प्रति दिन छपती है. जिससे सभी रिपोर्टर परेशान हैं.