अमर उजाला, बरेली से सुधीर कुमार गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर सब एडिटर के पद पर कार्यरत थे तथा पिछले साढ़े तीन साल से सिटी डेस्क की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. सुधीर ने अपनी नई पारी हिंदुस्तान, पटना के साथ शुरू की है. उन्हें यहां पर सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. वे यहां भी सिटी की जिम्मेदारी संभालेंगे.
सुधीर ने अपने करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका के साथ शुरू की थी. उनका जाना अमर उजाला के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. मूल रूप से आजमगढ़ के रहने वाले सुधीर हिंदुस्तान में अच्छे पैकेज पर गए हैं.