कीव। यूक्रेन के स्लेवियांस्क शहर में रूस समर्थक अलगाववादियों ने ..युद्ध अपराध.. का आरोप लगाकर एक यूक्रेनी महिला पत्रकार का अपहरण कर लिया है। पत्रकार के वकील ओलेग वेरेमिएंको ने बताया कि उग्रवादियों ने उनकी मुवक्किल इरमा क्रात का कल अपहरण कर लिया।
उन्होंने बताया कि सुश्री करात को एक फ्रीलांसर सर्ही लेटर (22 वर्ष) के साथ रखा गया है, जिसे गत बुधवार को ही अगवा किया गया था। अलगाववादियों के कब्जे में कुछ और पत्रकारों के भी होने की आशंका है। रूसी इंटरनेट चैनल ..लाइफ न्यूज..ने सुश्री क्रात के अपहरण की वीडियो पोस्ट की है, जिसमें कुछ नकाबपोश लोग हथियार के बल पर उन्हें साथ ले जा रहे थे। हालांकि इस वीडियो में महिला पत्रकार का चेहरा भी स्कार्फ से ढंका हुआ नजर आ रहा है।