डेली न्यूज ऐक्टिविस्ट, लखनऊ से खबर है कि अवनीश जायसवाल ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर रिपोर्टर के रूप में कार्यरत थे. अवनीश ने अपनी नई पारी हिंदुस्तान के साथ शुरू की है. उन्हें यहां भी रिपोर्टर बनाया गया है. अवनीश इसके पहले कुबेर टाइम्स, दैनिक जिम्मेदार समेत कई अखबारों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अवनीश की गिनती अच्छे पत्रकारों में की जाती है.
कैनविज टाइम्स, लखनऊ से खबर है कि यहां से इस्तीफा देकर शोभित मिश्रा दैनिक जागरण के साथ जुड़ गए हैं. उन्हें रिपोर्टर बनाया गया है. बताया जा वे इसके पहले भी हिंदुस्तान तथा दैनिक जागरण को संवाद सूत्र के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि शोभित को लेकर जागरण में खासा तनाव है. उनकी छवि को देखते हुए कई वरिष्ठ संपादक के फैसले से खासे नाराज हैं. हालांकि कोई खुल कर इस निर्णय का विरोध नहीं कर रहा है.
हमार टीवी से इस्तीफा देकर वंदना गुप्ता ने खबरें अभी तक ज्वाइन किया है. वे हमार की शुरुआती टीम की सदस्य रही हैं. वे असिस्टेंट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत थीं. उन्हें खबरें अभी तक में एसोसिएट प्रोड्यूसर बनाया गया है.