विकासनगर (देहरादून)। पत्रकारिता के क्षेत्र में विकासनगर में इन दिनों काफी हलचल मची हुई है। यमुना नदी में खनन के लिए आवंटित पट्टों के संचालकों से पैसे लेने को लेकर पत्रकार अलग अलग गुटों में बंट चुके हैं। आए दिन पैसे नहीं मिलने पर पत्रकार एक दूसरे के उपर टीका टिप्पणी और गाली गलौच करते नजर आ रहे हैं।
हैरान करने बाली बात यह है कि कुछ पत्रकार लिस्ट बनाकर एक नेशनल न्यूज चैनल के नाम पर भी संचालकों से पैसे ले रहे हैं। जबकि इस नेशनल न्यूज चैनल द्वारा पछवादून क्षेत्र में कोई भी संवाददाता तैनात नहीं किया गया है। संचालक पैसों का यह बंटवारा पत्रकारों के बैनर के अनुसार निर्धारित कर रहे हैं। बड़े समाचार पत्रों को बड़ी रकम, छोटों को छोटी रकम दी जा रही है। पत्रकार बनकर दलाल की भूमिका निभाने वाले ये व्यक्ति खनन संचालकों को लिस्ट मुहैया करा रहे हैं। जिसके आधार पर संचालक पत्रकारों को रकम उपलब्ध करा रहे हैं।
कुछ संस्थानों के पत्रकारों को यह रकम नहीं मिल रही है। यह रकम बीच के दलाल पत्रकार हजम कर जा रहे हैं। इसके बाद पत्रकार पैसे को लेकर आपस में दोषा रोपण कर रहे हैं। नौबत लड़ाई झगड़े में भी तब्दील हो रही है। सम्मानित समाचार पत्रों और इलेक्ट्रानिक चैनलों के संचालकों से अनुरोध है कि वह इस मामले में एक गोपनीय जांच कराकर अपने अपने प्रतिष्ठानों की छवि को बचा सकते हैं।
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.