दूसरों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाले मीडिया संस्थान प्रतिस्पर्धा के चक्कर में कितने अनैतिक हो चुके हैं, इसकी बानगी पटना में देखने को मिली. पटना में दैनिक जागरण समूह के अखबार आई नेक्स्ट के संपादक चंदन शर्मा के घर में चोरी हुई. चोरों ने तीन चार लाख का सामान साफ कर दिया. चंदन शर्मा ने चोरी की घटना की एफआईआर दर्ज कराई, इसके बाद भी दैनिक भास्कर और प्रभात खबर जैसे अखबारों ने चोरी की खबर प्रकाशित नहीं की.
सवाल यह है कि क्या एक पत्रकार के घर में चोरी की घटना इन अखबारों के लिए कोई खबर नहीं थी. या इस खबर को इसलिए प्रकाशित नहीं किया गया कि वो प्रतिस्पर्धी अखबार का पत्रकार है. इस खबर को दैनिक जागरण ने अच्छे से प्रकाशित किया तो हिंदुस्तान ने भी छोटी सी जगह देकर खबर छूटने के आरोप से बच निकला, लेकिन प्रभात खबर और दैनिक भास्कर ने इसकी भी जरूरत नहीं समझी.