आजतक के पत्रकार रवि भारती की एक सड़क हादसे में मौत हो गई. रवि दिल्ली आजतक में कई साल से कार्यरत थे. बुधवार को दोपहर करीब बारह बजे रवि मोटर साईकिल से किसी शूट पर जा रहे थे. दिल्ली के गीता कालोनी इलाके में खजूरी खास की रेड-लाइट पर पीछे से उनकी मोटर साइकिल को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे रवि गंभीर रूप से घायल हो गए.
ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया. रवि को पास के ही एक अस्पताल में ले जाया गया, डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
रवि भारती