टैम ने आठवें सप्ताह की टीआरपी जारी कर दी है. आजतक लगातार नम्बर वन पर बना हुआ है और इंडिया टीवी दूसरे पायदान पर टिके रहने को अभिशप्त-सा लग रहा है. तीसरे नम्बर पर एबीपी न्यूज ने अपना कब्जा लगातार बरकरार रखा है. चौथे स्थान पर जी न्यूज है. इस सप्ताह कुछ उठापटक भी हुए हैं. आईबीएन7 ने न्यूज24 को झटका देते हुए टॉप फाइव से बाहर कर दिया है.
पिछले सप्ताह न्यूज24 पांचवें तथा आईबीएन7 छठे स्थान पर काबिज था, पर इस बार यह स्थिति उलट गई है. सातवें स्थान पर एनडीटीवी इंडिया, आठवें स्थान पर तेज मौजूद है. इस बार सबसे अधिक फायदा इंडिया न्यूज को हुआ है. दीपक चौरसिया के आने का फायदा चैनल को मिलने लगा है. लगातार कंट्रोवर्सी के कारण भी चैनल को टीआरपी में फायदा मिला है. इंडिया न्यूज चैनल ने सहारा के समय को मात दे दी है.. ये सभी आंकड़े टारगेट एज ग्रुप 15 प्लस श्रेणी के हैं. नीचे चैनलों की टीआरपी रेटिंग है….
टीजी- सीएस 15प्लस
आजतक – 20.6, इंडिया टीवी – 17.9, एबीपी न्यूज़ – 14.5, ज़ी न्यूज़ – 11.9, आईबीएन7 – 8.5, न्यूज़ 24 – 8.2, एनडीटीवी इंडिया – 5.6, तेज – 3.9, इंडिया न्यूज : 3.1, डीडी न्यूज़ – 2.7, समय – 2.2, लाइव इंडिया- 1.0