हरदोई से खबर है कि आदर्श त्रिपाठी ने अपनी नई पारी भास्कर टीवी के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. उन्हें चैनल में जिला संवाददाता बनाया गया है. सीएनईबी चैनल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आदर्श महुआ समेत कई अखबारों को भी अपनी सेवा दे चुके हैं. ये दिल्ली में एक चैनल से जुड़े रहे हैं. आदर्श की गिनती हरदोई के अच्छे पत्रकारों में होती है.
अमर उजाला, बरेली से खबर है कि नीरज सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर क्राइम रिपोर्टर के रूप में कार्यरत थे. नीरज ने अपनी नई पारी राजस्थान में दैनिक भास्कर के साथ शुरू की है. उन्हें यहां भी रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वे इसके पहले भी कई संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.