दैनिक जागरण, बनारस से खबर है कि भागलपुर से आए नए संपादक आलोक मिश्रा ने अपनी जिम्मेदारी संभाल ली है. आलोक के पहले संपादकीय प्रभारी आशुतोष शुक्ला की विदाई बनारस से हो गई है. उल्ल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही आशुतोष का तबादला लखनऊ के लिए कर दिया गया था, जबकि उनकी जगह भागलपुर में कार्यरत आलोक मिश्रा को दैनिक जागरण, बनारस का नया संपादकीय प्रभारी बनाया गया है.