पंजाब केसरी से खबर है कि आशीष सुदर्शन ने इस्तीफा दे दिया है. वे लखनऊ में रिपोर्टर के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे थे. आशीष ने अपनी नई पारी लखनऊ में ही वॉयस ऑफ मूवमेंट से शुरू की है. उन्हें यहां भी रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आशीष इसके पहले भी कई संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. गौरतलब है कि अनिल कटियार के एनई बनने के बाद से अखबार का कलेवर और तेवर पूरी तरह चेंज हो गया है. नए लोगों को तेजी से जोड़ा जा रहा है.
नक्षत्र न्यूज पटना से खबर है कि प्रियंका सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी निभा रही थीं. प्रियंका ने अपनी नई पारी भविष्य न्यूज से शुरू की है. उन्हें यहां भी प्रोड्यूसर बनाया गया है. प्रियंका इसके पहले हमार टीवी और देश लाइव को अपनी सेवाएं दे चुकी हैं. बताया जा रहा है कि नक्षत्र में अनप्रोफेशनल रवैये तथा सैलरी में देरी के चलते कई लोग इस्तीफा दे चुके हैं.
न्यूज11 से इस्तीफा देकर नवीन पांडेय ने भी अपनी नई पारी भविष्य न्यूज के साथ शुरू की है. उन्हें यहां प्रोड्यूसर बनाया गया है. नवीन इसके पहले हमार टीवी और देश लाइव को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनकी गिनती अच्छे पत्रकारों में होती है.