आईटीवी समूह अपने विस्तार के क्रम को बढ़ाते हुए इंडिया न्यूज एमपी-सीजी चैनल को लांच कर दिया. यह समूह का छठवां न्यूज चैनल है. इस चैनल को वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार सिंह हेड कर रहे हैं. राकेश इसके पहले सहारा मीडिया में सहारा बिहार-झारखंड चैनल का नेतृत्व कर रहे थे. राकेश नेतृत्व में इंडिया न्यूज एमपी-सीजी की लांचिंग भी हुई है. राकेश सहारा के अलावा दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो समेत कई संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
आईटीवी समूह काफी समय से अपना एमपी-सीजी चैनल लांच करने की तैयारियों में जुटा था. प्रबंधन सभी हिंदी भाषी राज्यों को कवर करने की योजना के तह इस चैनल को लांच किया है. इसके पहले इंडिया न्यूज, इंडिया न्यूज हरियाणा, इंडिया न्यूज यूपी-उत्तराखंड, इंडिया न्यूज बिहार-झारखंड समेत कई चैनलों का संचालन कर रहा है. अंग्रेजी में न्यूज एक्स के अलावा हिंदी पत्रिका तथा हिंदी व अंग्रेजी दैनिक अखबार का प्रकाशन भी कर रहा है.