बगदाद। इराक के उत्तरी बगदाद में स्थित एक स्थानीय टीवी चैनल के हेडक्वार्टर पर चार आत्मघाती हमलावरों ने हमला कर दिया। हमलें में दो पत्रकारों की मौत की पुष्टि हुई है। सुरक्षा बल टीवी चैनल की इमारत खाली कर रहे हैं। हमले से कुछ पत्रकार बचकर बाहर निकल गए जबकि अन्य अभी भी इमारत में ही फंसे हुए हैं। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने सलाहेद्दीन टीवी की इमारत को अपना निशाना बनाया है।
चैनल का एक पत्रकार जो कि बचकर बाहर निकलने में कामयाब रहा का कहना है कि मैं तो बचने में कामयाब रह जबकि अन्य लोग अभी भी फंसे हुए हैं। इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल पर अभी भी आग लगी हुई है। चैनल में काम करने वाले मेरे साथी अभी भी इमारत में फंसे हुए हैं जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। मैं उनको बार-बार कॉल कर रहा हूं कि लेकिन उनकी तरफ से किसी भी तरह का जवाब नहीं मिल रहा है।
निशाना बनाई गई इमारत में दूसरे टीवी चैनल इराकिया स्टेट टीवी का भी ऑफिस था। उससे भी कुछ पत्रकार बचकर बाहर निकलने में कामयाब रहा बाकी ऑफिस में अंदर ही फंसे हुए हैं। ईराक की हमेशा ही मीडिया की आजादी को लेकर आलोचना होती रही है। यहां पत्रकारों की हत्या के मामलों में इजाफा हुआ है। पिछले तीन महीनों के आंकड़ें देखें तो इस दौरान नौ पत्रकारों की हत्या की गई और इस साल करीब 6500 लोगों की हत्या की गई है।