श्री न्यूज से खबर है कि आउटपुट हेड अजय सिंह के इस्तीफा देने के बाद प्रबंधन ने उनके स्थान पर इशरत अंजुम को नया आउटपुट हेड बनाया है. उन्होंने पी7 न्यूज से इस्तीफा देकर श्री न्यूज ज्वाइन किया है. इससे पहले वे जी न्यूज, इंडिया टीवी और इंडिया न्यूज को भी लंबे समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं. माना जा रहा है कि श्री न्यूज में आने वाले समय में कुछ और बदलाव भी देखने को मिलेंगे.
गौरतलब है कि चैनल के अंदर की राजनीति से उब कर दो दिन पूर्व आठ लोगों ने इस्तीफा दे दिया था. जिसमें इनपुट हेड मधुकांत श्रोतिय और आउटपुट हेड अजय सिंह भी शामिल हैं. अभी इनपुट हेड किसी को नहीं बनाया गया है.