भिखारी ठाकुर सांस्कृतिक महोत्सव में बेगूसराय के युवा पत्रकार संतोष कुमार गुप्ता को पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए "भिखारी ठाकुर सम्मान" से सम्मानित किया गया. यह सम्मान भिखारी ठाकुर के गाँव कुतुबपुर दियारा में आयोजित जयंती समारोह के दौरान प्रदान किया गया. संतोष फिलहाल बेगूसराय में ई टीवी के जिला संवाददाता हैं और गंभीर विषयों पर रिपोर्टिंग के लिए जाने जाते हैं.
छपरा जिले के रहने वाले संतोष ने अपने करियर की शुरुआत आर्यवर्त अखबार से की थी. बाद में संतोष ने छपरा में ही आज, प्रभात खबर और दैनिक जागरण को सेवा देने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की ओर अपना रूख किया. डीडी न्यूज़, जी न्यूज़ में काम करने के बाद अब बेगूसराय में ई टीवी को जिला संवाददाता के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. संतोष भोजपुरिया समाज को प्रतिष्ठा दिलाने की हर संभव कोशिश करते हैं. संतोष को मिले इस सम्मान से बेगूसराय और छपरा के कई पत्रकारों ने बधाई दी है.