ईटीवी ने लांच किए पांच नए रीजनल चैनल

Spread the love

ईटीवी समूह ने पांच भाषाओं में नए रीजनल चैनल लांच किया है. ये न्‍यूज चैनल 24 घंटे खबरों का प्रसारण करेंगे. समूह ने बांग्‍ला, कन्‍नड, गुजराती भाषा के अलावा हरियाणा और हिमाचल के लिए हिंदी भाषा में चैनल की लांचिंग की है.

ईटीवी बांग्‍ला का प्रसारण कोलकाता से होगा. कन्‍नड चैनल बंगलुरू से तथा गुजराती चैनल अहमदाबाद से प्रसारित होगा. हरिणाया एवं हिमाचल चैनल का प्रसारण क्रमश: चंडीगढ़ और शिमला से किया जाएगा. ये चैनल शुक्रवार से आन एयर कर दिए गए हैं. इन चैनलों की लांचिंग लोकसभा चुनाव के मद्देनजर किया जा रहा है. ईटीवी समूह के हिंदी और उर्दू चैनल कई प्रदेशों में सफलता पूर्वक संचालित हो रहे हैं. नए चैनलों के हेड जगदीश चंद्रा बनाए गए हैं. ईटीवी समूह के सभी चैनलों की जिम्‍मेदारी इन्‍हीं के पास रहेगी.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *