धर्मशाला : एनडीटीवी चैनल का कैमरामैन धौलाधार में कहीं लापता हो गया है। वह त्रियूंड व इंद्रहार पास के लिए ट्रैकिंग पर गया था, लेकिन लौटा नहीं। चैनल ने इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी शिवा कुमार ने बताया कि एनडीटीवी चैनल का नई दिल्ली का कैमरामैन एन रवि शुक्रवार को आया था। यहां पर चैनल का कोई कार्यक्रम था। वह आंध्र प्रदेश का रहने वाला है और दिल्ली में रह रहा है।
रवि ने ट्रैकिंग पर जाने से पहले फोन पर अपनी मां से बात की थी। उसने यह भी बताया था कि मंगलवार को वह अपने दिल्ली पहुंचेगा। बुधवार को भी वह ऑफिस नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू हुई। चैनल के एक कर्मचारी बीआर कृष्णा ने पुलिस को बताया कि रवि अभी तक वापस नहीं पहुंचा है। कृष्णा की शिकायत पर पुलिस ने रवि की तलाश शुरू कर दी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी शिवा कुमार ने लोगों से अपील की है कि जिस व्यक्ति ने रवि को देखा है, वह पुलिस को सूचना दें। उन्होंने आशंका जताई कि हो सकता है कि कहीं पैर फिसलने से रवि गिर न गया हो। उसका मोबाइल फोन भी स्वीच ऑफ आ रहा है। बताया जा रहा है कि रवि इससे पहले भी कई क्षेत्रों में ट्रैकिंग पर जा चुका है। उसने कई बार सात-आठ दिन की अकेले ट्रैकिंग की है। फिलहाल पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। (जागरण)