एफवन रेस के बायकाट की धमकी दी इलेक्‍ट्रानिक मीडिया ने

Spread the love

: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का दरवाजा खटखटाया : बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट, नोएडा में चल रहे फार्मूला वन रेस को कवर करने के लिए न्‍यूज चैनलों ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का दरवाजा खटखटाया है. अपने वैश्‍विक मानक के अनुसार एफओएम यानी फार्मूला वन मैनेजमेंट कभी किसी भी देश के न्‍यूज चैनल को रेस फीड बांटने का परमीशन नहीं देता है. एफओएम के नियम कानूनों को देखते हुए भारतीय इलेक्‍ट्रानिक मीडिया ने नोएडा में एफवन रेस के बायकाट करने की चेतावनी दी है.  

सूत्रों के अनुसार कुछ न्‍यूज चैनलों के प्रतिनिधि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों से इस संदर्भ में बातचीत की है. इस पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने न्‍यूज चैनलों को खुद ही एफओएम से मामला सुलझाने को कहा है. इसके बाद से न्‍यूज चैनल वाले परेशान हैं. सूत्रों का कहना है कि अब तक एफवन के कवरेज को लेकर कोई निर्णय नहीं निकल पाया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्‍प होगा कि न्‍यूज चैनल एफवन रेस का बायकाट करते हैं या फिर टीआरपी के डर से किसी तरह इस आयोजन को प्रमुखता से दिखाते हैं.

अपने मोबाइल पर भड़ास की खबरें पाएं. इसके लिए Telegram एप्प इंस्टाल कर यहां क्लिक करें : https://t.me/BhadasMedia 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *