आगरा से प्रकाशित कल्पतरु एक्सप्रेस से खबर है कि वरिष्ठ समाचार संपादक आशुतोष प्रताप सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. कुछ महीने पहले ही वे आज समाज से इस्तीफा देकर कल्पतरु एक्सप्रेस पहुंचे थे. सूत्रों का कहना है कि प्रबंधन उन्हें आश्वासन दिया था कि लखनऊ एडिशन लांच होने पर उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, पर प्रबंधन वादा पूरा नहीं कर पाया, इससे नाराज आशुतोष ने इस्तीफा दे दिया.
दूसरी तरफ ये खबर भी आ रही है कि उनके स्थानीय संपादक अनिल गुप्ता से मतभेद हो गए थे जिसके बाद उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. प्रबंधन भी उनसे नाराज चल रहा था. मौका मिलते ही बाहर का रास्ता दिखा दिया.