: पवन मिश्रा भी जुड़े : मतंग सिंह के पॉजीटिव समूह के चैनल फोकस और हमार की रीलांचिंग होने के साथ ही यहां हलचल तेज हो गई है. इसके साथ ही नियुक्तियों का दौर भी शुरू हो गया है. समूह के साथ वरिष्ठ पत्रकार किशोर कुमार सिंह भी जुड़ गए हैं. उन्हें पॉजीटिव समूह का ग्रुप एसाइनमेंट हेड बनाया गया है. वे पॉजीटिव मीडिया के सभी छह चैनलों की जिम्मेदारी संभालेंगे. किशोर जबलपुर से संचालित नेशनल चैनल एसएमबीवी इनसाइट के इनपुट हेड के पद से इस्तीफा देकर यहां पहुंचे हैं.
पटना में आर्यावर्त से अपनी पारी शुरू करने वाले किशोर का प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया दोनों पर अच्छी पकड़ है. वे पटना में स्टार न्यूज के अलावा दूरदर्शन एवं साधना को भी वरिष्ठ पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. उनके आने से का असर भी दिखने लगा है. इन हाउस चैनलों का प्रसारण भी शुरू कर दिया गया है. जल्द ही यह बाहर भी दिखने लगेगा. किशोर के साथ पवन मिश्रा भी हमार टीवी से जुड़ गए हैं. उन्होंने सीनियर प्रोड्यूसर के पद पर ज्वाइन किया है. उन्हें आउटपुट हेड बनाया गया है. पवन भी एसएमबीसी से इस्तीफा देकर यहां पहुंचे हैं. इसके पहले वे ईटीवी, आजाद न्यूज और जीएनएन को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.