केबल टीवी के क्षेत्र में एकाधिकार को खत्म करने में सरकार अब जुट गई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की पहल से कुछ ऐसा ही प्रतीत हो रहा है। मंत्रालय ने दूरसंचार नियामक ट्राई से कुछ ऐसे उपाय करने को कहा है जिससे कि केबल टीवी सेक्टर में किसी के भी एकाधिकार की गुंजाइश कतई न रहे। दूसरे शब्दों में, ट्राई से इस सेक्टर में किसी की भी मोनोपोली की रोकथाम सुनिश्चित करने को कहा गया है। देश भर में केबल डिजिटलाइजेशन के दूसरे चरण में प्रवेश करने के साथ ही सरकार ने इस दिशा में भी अपनी कवायद तेज कर दी है।
सूचना व प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने सोमवार को यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, केबल टीवी सेक्टर में जारी एकाधिकार को खत्म करने के लिए ट्राई से आग्रह किया गया है कि वह इसके रास्ते सुझाए। जब मनीष तिवारी से यह पूछा गया कि पंजाब जैसे राज्यों में मल्टी सिस्टम आर्गनाइजेशंस (एमएसओ) के वर्चस्व को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कोई कदम उठाया है तो उन्होंने यह जवाब दिया। (भास्कर)