कासगंज। ढोलना क्षेत्र के ग्राम वाहिदपुर में राशन विक्रेता को धमकाकर पांच हजार रुपए की रकम वसूलने वाले तीन पत्रकारों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनसे अवैध वसूली की रकम भी बरामद की है। तीनों ही पत्रकार आगरा से प्रकाशित प्रमुख समाचार पत्रों से जुडे हुए है। एसपी महेश चंद्र मिश्रा के निर्देश पर एसओ सहसवीर सिंह यादव ने आरोपी पत्रकारों को गंभीर धाराओं में जेल भेजा हैं।
मंगलवार को पत्रकारों की न्यायालय में पेशी हुई है। बताया जाता है कि आगरा से प्रकाशित समाचार पत्र डीएलए का जिला इंचार्ज नीरज कौशिक पुत्र रामप्रकाश कौशिक, कल्पतरू एक्सप्रेस समाचार पत्र से जुडा धीरेंद्र यादव उर्फ मीतू यादव पुत्र अब्बल सिंह यादव एवं एवं कल्पतरू से ही जुड़ा सीतू उर्फ सिंटू ग्राम वाहिदपुर में राशन विक्रता कमल सिंह के यहां सोमवार को पहुंचे। उनलोगों ने राशन विक्रेता से बीस हजार रुपये की मांग की। राशन विक्रेता को डराया-धमकाया भी। किसी तरह ग्राम प्रधान के बीच में आने से बात पांच हजार रुपये पर तय हुई। राशन विक्रेता ने इन लोगों को अगले दिन पैसे देने के लिए बुलाया।
इसके पहले राशन विक्रेता ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी। पत्रकार राशन विक्रेता से पांच हजार रूपए ऐंठने के बाद जब चलने को हुए तभी ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया, पहले तो जमकर मारपीट की, इसके बाद फोन कर मौके पर पुलिस बुला ली, आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जामा तलाशी में पांच हजार की नगदी पत्रकारों से बरामद की। इन पर आईपीसी की धारा 420, 384, 411 के अन्तर्गत मामला पंजीकृत किया है। पुलिस के मुताबिक डीएलए के पत्रकार नीरज कौशिक पर धोखाधडी कर चेक बाउंस के मामले में 138 एनआई एक्ट का मुकदमा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां लंबित है। जबकि कल्पतरू एक्सप्रेस का पत्रकार अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह में सम्मलित रहा है। पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी। आरोपी पत्रकारों की पैरवी के लिए पहुंचे पत्रकारों को एसपी महेश चंद्र मिश्रा ने खास तवज्जो नहीं दिया, जबकि अवैध उगाही जैसे गंभीर मामलों में संलिप्त पत्रकारों को भी चेतावनी दी।