केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने जेएलडी यवतमाल एनर्जी लि को कोयला ब्लाक आवंटन में कथित अनियमितता के मामले में कांग्रेस सांसद विजय दर्डा के पुत्र देवेंद्र से फिर लगभग चार घंटे तक पूछताछ की। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी ने कल देवेंद्र और उनके रिश्ते के भाई ऋषि से पूछताछ की। ऋषि महाराष्ट्र के मंत्री राजेंद्र दर्डा के पुत्र हैं।
सूत्रों ने बताया कि देवेंद्र इस कंपनी में निदेशक हैं और इस मामले में एक आरोपी भी है। सूत्रों ने कहा कि देवेंद्र से दर्डा के स्वामित्व वाले लोकमत समूह तथा आरोपी कंपनी के बीच रिश्तों के बारे में पूछताछ की गई। सूत्रों ने बताया कि देवेंद्र से आवेदन तथा संबंधित दस्तावेजों के बारे में जानकारी मांगी गई। उनसे जायसवाल भाइयों से रिश्ते के बारे भी पूछा गया, जो इस मामले में आरोपी हैं। सीबीआई ने बताया कि देवेंद्र से कंपनी को छत्तीसगढ़ में कोयला ब्लाक दिलाने उनके पिता द्वारा दी गई मदद के बारे में भी पूछा गया। जेएलडी यवतमाल एनर्जी के खिलाफ एफआईआर में सीबीआई ने विजय दर्डा, देवेंद, अन्य पूर्व तथा मौजूदा निदेशकों राजेंद्र, मनोज जायसवाल, आनंद जायसवाल और अभिषेक जायसवाल को आरोपी बनाया है। (एजेंसी)