झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार हरिनारायण सिंह के नेतृव में निकलने वाले अखबार खबर मंत्र की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. जिलों में ब्यूरो हेड और पत्रकारों के नियुक्ति का सिलसिला शुरू हो गया है. कई बड़े अखबार के जानेमाने संवादाताओं ने खबर मंत्र का दामन थाम लिया है. दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार सत्येंद्र मिश्रा को पलामू का ब्यूरो हेड बनाया गया है.
दैनिक भास्कर के रामशंकर प्रसाद मुन्ना रामगढ़ में ब्यूरो हेड बनाए गए हैं. वर्षों हिंदुस्तान में कार्यरत रहे बसंत कुमार बोकारो में ब्यूरो हेड के रूप में तैनात किए गए हैं. वहीं प्रभात खबर में वर्षों से काम कर रहे दीपक सावल को बोकारो का कोआर्डिनेटर बनाया गया है. हिंदुस्तान और दैनिक जागरण में काम कर चुके धनंजय को गढ़वा का जिम्मा दिया गया है. वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश सिंह हजारीबाग का ब्यूरो संभालेंगे. मिथिलेश हिंदुस्तान और न्यूज11 में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. दैनिक भास्कर में लंबे समय से पत्रकारिता कर रहे संजय कुमार भी खबर मंत्र के साथ जुड़ गए हैं. उन्हें लोहरदग्गा का ब्यूरो हेड बनाया गया है.