खबर मंत्र, रांची से सूचना है कि दो लोगों ने इस्तीफा दे दिया है. चीफ करेस्पांडेंट के पद पर कार्यरत सुधाकर ने खबर मंत्र को बाय कर दिया है. वे अपनी नई पारी रांची में ही पायनियर के साथ शुरू की है. सुधाकर इसके पहले प्रभात खबर को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इन्हें पायनियर में भी चीफ करेस्पांडेंट बनाया गया है.
नीरज सिंह ने भी खबर मंत्र से इस्तीफा दे दिया है. वे पॉलिटिकल बीट के रिपोर्टर के रूप में काम कर रहे थे. नीरज ने अपनी नई पारी बीबीसी के साथ शुरू की है. वे इसके पहले भी कई संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. खबर आ रही है कि अखबार के मालिक अभय सिंह खबर मंत्र बेचने की तैयारी में जुटे हुए हैं.