एक नवम्बर को लुधियाना से लांच हुए पंजाब की शक्ति के बारे में खबर है यहां सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. अमृतसर और जालंधर में स्थिति ठीक नहीं है. यही कारण है कि अमृतसर में ब्यूरोचीफ को बदल दिया गया है. अब तक ब्यूरोचीफ की जिम्मेदारी निभाते आ रहे गुरमीत लूथरा को हटा दिया गया है. उनकी जगह जुगराज को अखबार का न्या ब्यूरोचीफ बनाया गया है. चर्चा यह भी आ रही है कि अमृतसर तथा जालंधर कार्यालय पर आर्थिक दिक्कतों के चलते तालाबंदी हो गई है, परन्तु अखबार के संपादक नवीन गुप्ता इस खबर को निराधार बताते हुए कहते हैं कि हमारे सभी कार्यालय बेहतर तरीके से संचालित हो रहे हैं. कहीं कोई दिक्कत नहीं है.
दूसरी तरफ दैनिक जागरण, नोएडा से खबर है कि रवि कुमार राव ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर सब एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे थे. रवि ने अपनी नई पारी किसी न्यूज पोर्टल से शुरू की है. माखनलाल से पास आउट रवि इसके पहले अमर उजाला को भी अपनी सेवा दे चुके हैं.