गूगल ने अपने मुफ्त ई-मेल सेवा को नया रूप दिया है। इसमें नए थीम के साथ चीजों को सलीके से पेश किया गया है जो इसे आकषर्क बनाता है। अगले कुछ दिन तक ई- मेल उपयोग करने वाले अपने इनबाक्स के दाहिने तरफ स्थित लिंक के जरिए नए जीमेल पर जा सकते हैं।
गूगल को नया रूप देने वाले जैसन कार्नवेल ने ब्लाग पर लिखा है, ‘हम जीमेल के नए रूप को आपके साथ साझा कर उत्साहित हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम जल्दी ही सब के लिए इसे पेश करेंगे।’ जीमेल के इस नए संस्करण में चैट, मेलबाक्स खोजने को आसान बनाया गया है।
मुफ्त वेबसाइट का आफर : गूगल इंडिया पांच लाख लघु एवं मझोले उद्यमों के लिए मुफ्त वेबसाइट सेवा की पेशकश कर रही है। इंटरनेट कंपनी गूगल की भारतीय इकाई गूगल इंडिया ने अपने आधिकारिक ब्लाग पर कहा है कि लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिए वेबसाइट, इंटरनेट डोमेन तथा ‘वेब होस्टिंग सर्विसेज’ सेवा देने के लिए उसने ‘इंडिया गेट योर बिजनेस आनलाइन’ कार्यक्र म शुरू किया है।
गूगल इंडिया के प्रबंध निदेशक राजन आनंदन ने कहा, ‘इस पहल का मकसद उस स्थिति को खत्म करना है जिसके कारण छोटे उद्यम आनलाइन सेवा नहीं दे पाते।’ उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य इस कार्यक्र म के जरिए भारत में 5,00,000 छोटे एवं मझोले उद्यमियों को अगले तीन साल में आनलाइन होने में मदद करना है।’ साभार : एजेंसी