गॉडविन मीडिया समूह के निदेशक जितेन्द्र बाजवा ने जनवाणी के लोकार्पण समारोह के अवसर पर ऐलान किया कि यूपी और अब उत्तराखंड के बाद जनवाणी का अगला पड़ाव हिमाचल प्रदेश होगा। जल्द ही जनवाणी का हिमाचल संस्करण आरंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी किसी अखबार से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। हमारा लक्ष्य अखबारों की भीड़ में अलग जगह बनाना है। दो साल की छोटी सी यात्रा में हम यह जगह बनाने में सफल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जनवाणी का सूत्र वाक्य एक सकारात्मक सोच है। प्रबंधन का मानना है कि अखबार पर किसी पार्टी का रंग नहीं होना चाहिए। निष्पक्ष और सकारात्मक पत्रकारिता हमारा ध्येय होना चाहिए। उन्होंने जनवाणी के लोकार्पण समारोह में राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी, केंद्रीय जल संसाधन मंत्री हरीश रावत, देहरादून के मेयर विनोद चमोली समेत उपस्थित अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने जनवाणी टीम को लांचिंग की बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि वे पूरी मेहनत के साथ अखबार के उत्थान के लिए काम करेंगे ताकि अखबार के विस्तारीकरण का सिलसिला आगे बढ़ता रहे। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले समय में हिमाचल से जनवाणी का शुभारंभ होगा।