एसएमबीसी इनसाइट से इस्तीफा देकर देशपाल सिंह पवार कानपुर में जनसंदेश टाइम्स से जुड़ गए हैं. उन्हें संपादक बनाया गया है. पवार कुछ समय तक अपने अखबार का प्रकाशन भी किया. इसके बाद एसएमबीसी के साथ मध्य प्रदेश में जुड़ गए थे, लेकिन उन्हें इलेक्ट्रानिक मीडिया की पारी रास नहीं आई और वे दुबारा प्रिंट से जुड़ गए हैं. वे इसके पहले हिंदुस्तान, डीएनए समेत कई अखबारों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
लखनऊ से प्रकाशित वॉयस आफ मूवमेंट से ब्यूरो आशुतोष गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि वे संस्थान में सैलरी की अनियमितता से परेशान थे. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करेंगे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. इसी अखबार से जुड़े सिटी रिपोर्टर पंकज पांडेय ने भी इस्तीफा दे दिया है. वे बिजली और रेलवे की बीट देखते थे. पवन ने अपनी नई पारी लखनऊ में ही कैनविज टाइम्स से शुरू की है. वे यहां पर ज्यादा पैकेज पर गए हैं.