मुश्किल दौर से गुजर रहे जनसंदेश टाइम्स, लखनऊ से खबर है कि संस्थान से 15 रिपोर्टरों को बाहर किए जाने की तैयारी है. प्रबंधन के इस निर्णय से अखबार में हड़कम्प मचा हुआ है. जिन लोगों को बाहर किया गया है या किया जाना है उनमें कई वरिष्ठ पत्रकार हैं. जिन लोगों के नाम की जानकारी मिली है उनमें शिव शंकर गोस्वामी, मुकुल मिश्र, अविनाश कुमार, प्रमोद श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव के नाम शामिल हैं. इन लोगों को दस दिन का नोटिस दिया गया है.
इनमें से ज्यादातर पत्रकार दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, सहारा जैसे अखबारों में काम कर चुके हैं. प्रबंधन के इस निर्णय से ये पत्रकार खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं. चर्चा है कि प्रबंधन अपने खर्च में कटौती करने के लिए कुछ और लोगों को बाहर का रास्ता दिखा सकता है. कई दूसरे निर्णय भी लिए जा सकते हैं. फिलहाल अखबार के कार्यालय में हड़कम्प वाली स्थिति है.