दैनिक जागरण, बरेली से खबर है कि सीनियर सब एडिटर देवेंद्र देवा का तबादला हल्द्वाली यूनिट के लिए कर दिया गया है. देवेंद्र इसके पहले बदायूं के ब्यूरो चीफ थे. कुछ समय पहले ही उनका तबादला बरेली के लिए हुआ था. बताया जा रहा है कि संपादकीय प्रभारी सदगुरु शरण अवस्थी अपनी निजी खुन्नस के लिए देवेंद्र देवा को परेशान करने के लिए लगातार तबादले कर रहे हैं.
देवा के तबादले के बारे में बताया जा रहा है कि वे साप्ताहिक अवकाश पर अपने परिवार के पास गए थे. अचानक ठंड से तबियत खराब होने पर उन्होंने इसकी सूचना प्रबंधन को दी तथा एक दिन का अवकाश मांगा, लेकिन संपादकीय प्रभारी किसी भी तरह अवकाश देने से इनकार कर दिया.
सूत्रों का कहना है कि देवा उस दिन नहीं आ पाए, लिहाजा संपादकीय प्रभारी अवस्थी ने उन्हें ज्वाइन कराने से इनकार कर दिया. कई दिनों तक उन्हें अधर में लटकाया गया, इसके बाद देवा का तबादला हल्द्वानी के लिए कर दिया गया. देवा ने प्रबधंन से जुड़े वरिष्ठों को भी अपनी पीड़ा बताई, लेकिन उनकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई. संपादकीय प्रभारी सरगुरु का निजी खुन्नस देवा पर भारी पड़ गई. सदगुरु शरण अवस्थी झारखंड में वरिष्ठ पद पर रहे संत शरण अवस्थी के भाई हैं, जिन्हें जागरण ने कानपुर बुलाने के बाद विदा कर दिया था.