जी24घंटे, रायपुर से लोगों के जाने का सिलसिला लगातार जारी है. खबर है कि असाइंनमेट डेस्क पर कार्यरत मनहर चौधरी ने इस्तीफा दे दिया है. मनहर अपनी उपेक्षा से परेशान थे. बताया जा रहा है कि पुराने कर्मचारियों की लगातार उपेक्षा की जा रही है. मनहर के अलावा डेस्क पर तैनात प्रीतम पांडेय ने भी इस्तीफा दे दिया है. दोनों लोग अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
बताया जा रहा है कि मनहर को इनपुट एडिटर का नजदीकी माना जाता था, इसलिए संपादक से उनकी नहीं पट रही थी. बताया जा रहा है कि मनहर के साथ चैनल के कुछ स्ट्रिंगर भी चैनल को बाय कर दिया है. समझा जा रहा है कि ये लोग जल्द ही किसी चैनल से जुड़ सकते हैं.