टीआरपी में लगातार हिचकोले खाते जी मीडिया कॉरपोरेशन ने जी पंजाब हरियाणा हिमाचल चैनल की लांचिंग शुक्रवार को की. इसे कुरुक्षेत्र से शुरू किया गया है. चैनल की लांचिंग के बाद कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आलोक अग्रवाल ने कहा कि जी मीडिया समूह की शुरुआत में पंजाब की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 18 अक्टूबर 1999 में की गई थी. जी मीडिया समाचार जगत में अग्रदूत रहा है तथा इसने विभिन्न राज्यों की जरूरतों की पूर्ति के लिए कई क्षेत्रीय चैनल लांच किए हैं.
जी समूह इस चैनल के माध्यम से पंजाब-हरियाणा-हिमाचल की समस्याओं को शासन-प्रशासन के सामने लाएगा. यह चैनल हरियाणा के कंटेंट पर विशेष प्रोग्रामिंग एवं समाचार बुलेटिंस का प्रसारण करेगा. जी पंजाब-हरियाणा-हिमाचल संपादक संजय वोहरा ने कहा कि हमारा यह निरंतर प्रयास रहा है कि हम इन सभी तीन राज्यों के दर्शकों को उनकी संबद्ध भाषाओं में जरूरतों की पूर्ति करें तथा उन मुद्दों को अभिव्यक्ति का अवसर प्रदान करें, जिसके विषय में अभी तक कुछ भी नहीं सुना और कहा गया है.
कंपनी का कहना है कि इस चैनल का उद्देश्य क्षेत्रीय उपस्थिति को बढ़ावा देना और हरियाणा में व्यापक पहुँच सुनिश्चित करना है. इसके साथ ही स्थानीय समाचारों की प्रासंगिकता का निर्माण करना और क्षेत्रीय समाचार बाजारों के महत्व में बढ़ोतरी करना भी है.