कई सनसनीख़ेज दस्तावेज़ जारी करके पूरे विश्व में तहलका मचाने वाली विकीलीक्स वेबसाइट के संस्थापक जूलियन असांज के ब्रिटेन से स्वीडन प्रत्यर्पण के बारे में लंदन की एक अदालत आज फ़ैसला सुनाएगी. जूलियन असांज पर स्वीडन में एक महिला के साथ यौन प्रताड़ना और बलात्कार के आरोप हैं.
स्वीडन की स्थानीय अदालत ने ये फ़ैसला दिया था कि असांज को अगर स्वीडन को सौंपा जाता है तो उनकी सुनवाई निष्पक्ष तरीक़े से होगी. स्वीडन पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी किया हुआ है.
असांज हालांकि इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं तथा उन्होंने इस मामले को राजनीतिक प्रेरित बताते हुए कहा है कि यह सब अमेरिका के इशारे पर हो रहा है. अंसाज काफी समय से लंदन में हैं. लंदन हाई कोर्ट के दो जजों का बेंच अपना फैसला सुनाएगी कि असांज को स्वीडन भेजा जाए या नहीं.