पी7 न्यूज, लखनऊ से खबर है कि ज्ञानेंद्र शुक्ला ने इस्तीफा दे दिया है. वे चैनल के यूपी में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे. ज्ञानेंद्र ने अपनी नई पारी नवीन जिंदल के चैनल फोकस टीवी से करने जा रहे हैं. उन्हें चैनल में यूपी का स्टेट हेड बनाया गया है. खबर है कि उन्हें यूपी में ब्यूरो को नए सिरे से बनाने की जिम्मेदारी भी दी गई है.
ज्ञानेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इसके बाद वे आउटलुक से जुड़े. दैनिक जागरण को दिल्ली में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दीं. जागरण से इस्तीफा देने के बाद ईटीवी यूपी की टीम का हिस्सा बन गए. उन्होंने ईटीवी के लिए कई बड़ी खबरें ब्रेक कीं. कई बड़े घोटालों के खुलासे करने वाली खबरों से ज्ञानेंद्र की एक अलग पहचान मिली. इसी का परिणाम रहा कि पी7 न्यूज यूपी में उन्हें स्टेट हेड बना दिया. यूपी की पूरी टीम ज्ञानेंद्र शुक्ला ने खड़ी. पी7 न्यूज में इन्हें सर्वश्रेष्ठ ब्यूरो का खिताब दिया था.