लखनऊ। राजधानी के चौक थाना क्षेत्र में इंडिया टीवी के पत्रकार मोहसिन हैदर से अभद्रता के आरोपी पुलिस उप निरीक्षक व दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति की आज एनेक्सी मीडिया सेंटर में इस मामले को लेकर बुलायी गयी बैठक में प्रदेश के गृह सचिव देवी शंकर शर्मा ने इस बात की जानकारी दी। समिति ने गृह सचिव को घटना की जानकारी देते हुए आरोपी पुलिस वालों को निलंबित कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी।
गृह सचिव ने मीडिया सेंटर पहुंच का समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, सचिव सिद्धार्थ कलहंस, कार्यकारिणी सदस्य श्रीधर अग्निहोत्री, जितेश अवस्थी, नायला किदवाई, वरिष्ठ पत्रकार प्रदुम्न तिवारी, विजय शंकर पंकज, गोलेश स्वामी व दर्जनों पत्रकारों को उक्त मामले में अब तक हुयी कारवाई से अवगत कराया। गृह सचिव ने कहा कि आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कठोर कारवाई की जाएगी। समिति के प्रतिनिधिमंडल को पत्रकारों की सुरक्षा के बारे में आशवस्त करते हुए उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी जरुरी कदम उठाए जाएंगे।
गौरतलब है कि मंगलवार की रात को इंडिया टीवी के संवाददाता के साथ पुलिस कर्मियों ने चौक थाना क्षेत्र में अभद्रता की थी। मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों ने इस मामले की एफआईआर चौक कोतवाली में दर्ज करवायी थी।