गाजियाबाद : एमएमजी अस्पताल के एक डॉक्टर ने एक न्यूज चैनल के पत्रकार पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार एमएमजी अस्पताल के डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने शनिवार को एसएसपी से इस बारे में शिकायत की। उन्होंने बताया कि एक न्यूज चैनल में कार्यरत पत्रकार प्रवीण अरोड़ा उन्हें ब्लैकमेल कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि प्रवीण उनसे ढाई लाख रुपये मांग रहा है और रुपये नहीं देने पर उसके खिलाफ चैनल में खबर चलाने की धमकी दे रहा है। डॉक्टर की शिकायत पर एसएसपी ने कोतवाली थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। कोतवाली थाना प्रभारी अशोक यादव ने मामला दर्ज कर लिया है। पत्रकार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।