भारतीय समाचार पत्र विक्रेता संघ, चंदौली का एक प्रतिनिधि मंडल अपनी बारह सूत्रीय मांग को लेकर शुक्रवार को जिलाध्यक्ष विजय जायसवाल के नेतृत्व में मुख्यालय पर जिलाधिकारी से मिला. उन्होंने डीएम से अपनी समस्याओं के निस्तारण की मांग की. अपने ज्ञापन में हॉकरों ने परिजनों को गरीबी रेखा के नीचे का राशन कार्ड, पंजीकृत वितरकों को शासन की ओर से साइकिल, निशुल्क चिकित्सा, पांच लाख रुपये का बीमा आदि की मांग रखी थी.
हॉकरों के ज्ञापन पर जिलाधिकारी पवन कुमार ने उचित कार्रवाई करने के आश्वासन के साथ उनकी मांगोंको शासन तक पहुंचाने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व प्रदेश महामंत्री भागवत नारायण चौरसिया, कमलेश विश्वकर्मा, छोटू कुशवाहा, मदन यादव, अनिल शर्मा, जवाहर भारती आदि लोग शामिल रहे. इसके पहले भी हॉकर कई बार अपनी मांगों से शासन को अवगत करा चुका है.