मुंबई : पीटीआई के फोटो पत्रकार मानवेंद्र वशिष्ठ को एमएफआई..यस बैंक राष्ट्रीय प्रेस फोटो प्रतियोगिता, 2012 में पुरस्कार से नवाजा गया। मीडिया फाउंडेशन ऑफ इंडिया (एमएफआई) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में वशिष्ठ को खेल श्रेणी में तीसरा पुरस्कार मिला। त्रिकाया के छायाकार सेंथिल कुमारन को पहला और टाइम्स ऑफ इंडिया के सुदीप्तो दास को दूसरा पुरस्कार मिला। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने यह पुरस्कार दिया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर विभिन्न फोटो पत्रकारों के कार्य की सराहना भी की। (भाषा)