नई दिल्ली। तेजपाल यौन शोषण केस में शोमा चौधरी से शनिवार की रात 2 बजे तक पूछताछ हुई। तहलका के दफ्तर से गोवा पुलिस ने कंप्यूटर और अहम दस्तावेज जब्त किए हैं। तेजपाल यौन शोषण कांड में जांच करने के लिए कल गोवा पुलिस क्राइम ब्रांच दिल्ली पहुंची थी। पुलिस ने शोमा से लड़की की शिकायत की कॉपी भी ले ली है। माना जा रहा है कि इस मामले में देर सबेर तेजपाल की गिरफ्तारी हो सकती है।
क्राइम ब्रांच ने मामले से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ की, शोमा चौधरी से लिखित बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है। इस पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है। क्राइम ब्रांच मामले की तह तक पहुंचने के लिए अपनी पूछताछ शुक्रवार को भी जारी रखेगी। पुलिस ने ये बात साफ कर दी है कि अगर तेजपाल जांच में सहयोग नहीं करेंगे तो उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।