पणजी : तहलका पत्रिका के प्रधान संपादक तरुण तेजपाल की न्यायिक हिरासत सोमवार को चार जनवरी तक बढ़ा दी गई। यानी क्रिसमस और नववर्ष के दौरान तेजपाल जेल में ही रहेंगे। एक दंडाधिकारी ने तेजपाल की न्यायिक हिरासत 12 दिनों के लिए यानी चार जनवरी तक बढ़ा दी। तेजपाल को 30 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था। उनकी कनिष्ठ सहकर्मी ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
गौरतलब है कि तरुण तेजपाल पर इस माह के शुरू में गोवा के एक फाइव स्टामर होटल में अपनी पत्रिका द्वारा आयोजित एक प्रोग्राम के दौरान अपनी महिला सहकर्मी का 7 और 8 नवंबर को दो बार यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। तेजपाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 354A और धारा 376 2K के तहत मामला दर्ज किया गया है।(एजेंसी)