दैनिक जागरण कार्यालय फिरोजपुर में पिछले दस वर्ष से सेवाएं दे रहे विजय शर्मा के बारे में पता चला है कि वे इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं. बताया जाता है कि उन पर दिल्ली में डेढ़ करोड़ रूपए की ठगी का आरोप है. जानकारी के मुताबिक बिहार के सांसद पप्पू यादव के रिश्तेदारों का रोहिणी साऊथ में करीब पांच करोड़ रूपए का एक प्लॉट पड़ा था और विजय शर्मा ने अपने मामा व फिरोजपुर के आढ़तिया धर्मपाल वलायत के साथ मिलकर जॉली पॉवर ऑफ अटार्नी तैयार की और उस प्लॉट को हरियाणा के एक पॉलीटीशियन को बेच डाला.
जब पोल खुली तो दिल्ली पुलिस ने फिरोजपुर आकर विजय शर्मा को रात के अढ़ाई बजे उनके घर से गिरफ्तार कर लिया और आढ़तिया धर्मपाल को भी साथ ले गई. दिल्ली के शाबा डेयरी थाना में संदीप कुमार पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी उत्तरांचल के बयानों के आधार पर विजय शर्मा, उसके मामा व धर्मपाल आढ़तिया के विरूद्ध एफआईआर नंबर 280/12 अण्डर सैकशन 420, 468, 471, 120-बी के तहत मामला दर्ज हुआ है. विजय शर्मा को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है.