दैनिक जागरण, रांची के सीनियर रिपोर्टर डा. अनुज कुमार का रविवार की शाम पटना में निधन हो गया. वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे, पटना में ही उनका इलाज चल रहा था. डाक्टरों ने उनके लीवर में संक्रमण की आशंका जताई थी. डा. अनुज दैनिक जागरण, रांची के साथ लांचिंग के समय से ही जुड़े हुए थे. उन्हें कुछ समय पहले ही रामगढ़ से रांची बुलाया गया था. वे रामगढ़ के ब्यूरो इंचार्ज की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. फिलहाल वे रांची में प्रादेशिक डेस्क पर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वे अपने पीछे पत्नी समेत एक पुत्र एवं तीन पुत्रियां छोड़ गए हैं. उनका अंतिम संस्कार पटना में ही होगा.