दैनिक जागरण अक्सर ऐसी गलतियां करता है, जिससे किसी की छवि धूमिल होती है। इसी तरह की गड़बड़ी दैनिक जागरण, शाहजहांपुर ने की। पहले तो उसने गलत खबर प्रकाशित करके शाहजहांपुर के जिलाधिकारी राजमणि यादव का तबादला करा दिया, जबकि शासन की तरफ से इस तरह का कोई फैसला नहीं लिया गया था। गलत खबर छपने पर जब राजमणि यादव ने नाराजगी दबाई तब दैनिक जागरण के लोग आनाकानी करने लगे।
सूत्रों का कहना है कि जब डीएम ने अपने तेवर तीखे किए तब जाकर दैनिक जागरण के लोगों ने खंडन छापने की बात स्वीकार की। दो अक्टूबर के अंक में दैनिक जागरण ने गलत खबर प्रकाशित की तो तीन अक्टूबर को उसका खंडन प्रकाशित किया। दैनिक जागरण की गलत खबर से न केवल डीएम को परेशानी हुई, उनकी छवि खराब हुई बल्कि इस अखबार की विश्वसनीयता भी लोगों की नजर में गिरी है। आप भी देखिए जागरण का कारनामा।