दैनिक जागरण, बरेली से खबर है कि इस यूनिट से जुड़े तीन लोगों ने माहौल से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया है. ये लोग अपनी नई पारी कहां से शुरू करेंगे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. बरेली में कार्यरत सीनियर सब एडिटर रंजीत सिन्हा, जूनियर सब एडिटर सौरभ दीक्षित तथा बदायूं में कार्यरत जूनियर सब एडिटर किशन बाबू मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि ये लोग यहां की परिस्थितियों से सामंजस्य नहीं बैठा पा रहे थे.
सदगुरु शरण के कार्यकाल के दौरान लगभग एक दर्जन लोग दैनिक जागरण का दामन छोड़ चुके हैं, जिनमें अमिताभ अग्निहोत्री, अभिषेक श्रीवास्तव, राजीव शर्मा , राजीव त्रिवेदी, अशोक मिश्रा, शलभ सक्सेना, अमित सक्सेना, अभिनव सिंह समेत कई नाम शामिल है. सूत्रों का कहना है कि बरेली में जिस तरह का माहौल है, उससे कई और लोग इस्तीफा दे सकते हैं.