अमर उजाला, मुरादाबाद से खबर है कि प्रदीप श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर प्रादेशिक डेस्क इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे. कुछ समय से छुट्टी पर चल रहे थे. प्रदीप श्रीवास्तव ने अपनी नई पारी रांची में दैनिक जागरण के साथ शुरू की है. उन्हें डीएनई बनाया गया है. वे यहां पर इनपुट हेड की जिम्मेदारी संभालेंगे. जागरण के साथ प्रदीप की यह दूसरी पारी है.
प्रदीप ने अपने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान के साथ सन 98 में की थी. इसके बाद 2001 में इन्होंने अमर उजाला ज्वाइन कर लिया तथा मुरादाबाद में अपनी सेवाएं दीं. 2004 में अमर उजाला से इस्तीफा देकर दैनिक जागरण मुजफ्फरपुर की लांचिंग टीम के सदस्य बने. 2007 में जब अमर उजाला की लांचिंग गोरखपुर हुई तो ये अमर उजाला के साथ जुड़ गए. यहां लंबे समय सिटी इंचार्ज के रूप में काम किया. यहां से इनका तबादला मुरादाबाद के लिए हो गया.