नई दिल्ली। डीबी पावर लिमिटेड व जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटेड समेत कई निजी कंपनियो का आवंटन रद्द न करने को लेकर अंतर मंत्रालीय समूह (आईएमजी) पर निजी कंपनियों के हित में काम करने का आरोप लगाते हुए भाजपा सांसद हंसराज अहीर ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से हस्तक्षेप करने व संबंघित अघिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
अहिर ने पीएम को लिखे पत्र में शिकायत की कि आईएमजी दबाव में काम कर रहा है। तय समय-पर काम पूरा न करने वाली सभी कंपनियों के आवंटन रद्द किए जाने चाहिए थे, लेकिन निजी कंपनियों पर मेहरबानी की गई और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए अपने काम की दिशा ही बदल डाली। अहिर ने 'पत्रिका' से कहा, कमजोर कंपनी को निपटा दिया जबकि असरदार को बचा लिया गया। जिन्होंने समय पर काम पूरा नहीं किया, उन्हें पैनल्टी लगाकर छोड़ना नियम विरूद्ध है। इसके पीछे खेल चल रहा है। घोटाले में लिप्त कंपनियों का आवंटन रद्द कर बैंक गारंटी जब्त की जाए तो 100 फीसदी नुकसान की पूर्ति की जा सकती है। (राजस्थान पत्रिका)