बिहार के वरिष्ठ पत्रकार विनायक विजेता ने अपनी नई पारी पटना में दैनिक भास्कर के साथ शुरू की है. वे किस पद पर ज्वाइन किए हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि उन्होंने अपने ज्वाइन करने की सूचना फेसबुक के माध्यम से दे दी है. विनायक लंबे समय तक हिंदुस्तान से जुड़े रहे हैं. हिंदुस्तान से इस्तीफा देने के बाद सन्मार्ग समेत कुछ छोटे मोटे अखबारों के साथ जुड़े हुए थे. नीचे एफबी पर विनायक विजेता द्वारा दी गई जानकारी.
Vinayak Vijeta : मित्रों, जून 2010 में ‘दैनिक हिन्दुस्तान’ पटना से इस्तीफा देने के बाद मैं साढ़े तीन वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता से दूर था। अब मैं एक बार फिर से सक्रिय पत्रकारिता से जुड़ते हुए ‘टीम भास्कर’ का एक अहम सदस्य और महत्वपूर्ण जिम्मेवारी उठाते हुए अपनी नई पारी आगामी 19 जनवरी से पटना से प्रकाशित होने वाले ‘दैनिक भास्कर’ के साथ शुरु करने जा रहा हूं। आप सभी शुभेच्छु, अभिभावक व मित्र यह कामना करें कि भास्कर प्रबंधन ने जिस विश्वास, आशा और उम्मीदों के साथ मुझे ‘टीम भास्कर’ का सदस्य बनाया है मैं उनकी उम्मीदों और विश्वासों पर खरा उतरुं और समाचार एवं पत्रकारिता के जिस प्रतिबद्धता ने पत्रकारिता क्षेत्र में मेरी पहचान बनायी मेरी वह प्रतिबद्धता और निर्भिकता कायम रहे।