इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कुछ शहरों में दो न्यूज चैनल ब्लैकआउट कर दिए जाने के मामले में मुख्य सचिव से जवाब मांगा है। जस्टिस इम्तियाज मुर्तजा एवं जस्टिस देवेन्द्र उपाध्याया की बेंच ने एक जनहित याचिका पर यह आदेश दिया।
सैफई महोत्सव और मंत्रियों के विदेश दौरे को लेकर अखिलेश सरकार की आलोचना के चलते सप्ताह भर पहले अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ और हिन्दी चैनल इंडिया न्यूज ब्लैक आउट हो गए थे। तीन दिन बाद, टाइम्स नाऊ तो वापस दिखने लगा, लेकिन आरोप है कि दूसरा चैनल अब भी नहीं दिख रहा।
अखिलेश सरकार की ओर से सरकारी वकील आईपी सिंह ने कोर्ट को बताया कि सरकार ने किसी भी चैनल पर रोक के आदेश नहीं दिए हैं। इस पर अदालत ने कहा कि सरकार का यह भी दायित्व है कि वह देखे कि केबल ऑपरेटर और जनता को किसी ओर कारण से वंचित नहीं किया जा रहा। मुख्य सचिव इस मामले में जवाबी हलफनामा दाखिल करें। (अमर उजाला)